छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी :- प्राथमिक सहकारी समिति दोनर में वर्ष 2025-26 के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चन...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- प्राथमिक सहकारी समिति दोनर में वर्ष 2025-26 के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, कृषक भाइयों एवं अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।इस अवसर पर मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ शासन के अ.पि.व. अध्यक्ष नेहरू निषाद, जनपद पंचायत धमतरी के उपाध्यक्ष केशव साहू, भाजपा जिला धमतरी के मंत्री हेमंत चंद्राकर, भाजपा मंडल भोथली के अध्यक्ष मिश्रीलाल पटेल, प्रा. अधिकारी रामखिलावन चंद्राकर सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इसके साथ ही रामगोपाल चंद्राकर, चेतन यदु, रूपचंद साहू, प्रेमनारायण साहू, हरनारायण साहू, नारायण साहू, हेमलाल साहू, श्रवण साहू, डोमन साहू, आवेंद्र, कमलेश साहू, भूषण साहू, फकीर चंद्राकर, महेंद्र साहू, REO, पटवारी तथा दोनर, ढीमरनवागांव, देवरी और बोदाछापर के किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए। अतिथियों ने कहा कि सरकार किसानों को उचित दाम दिलाने और खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी तथा सुचारु रूप से संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पूजा-अर्चना के बाद धान तौल प्रक्रिया का औपचारिक संचालन आरंभ कराया गया।




No comments