छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने उपराष्ट्रपति माननीय श्री सी. पी. राधाकृष्णन द्वारा कृषक थनेन्द्र साहू को र...
धमतरी:- जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने उपराष्ट्रपति माननीय श्री सी. पी. राधाकृष्णन द्वारा कृषक थनेन्द्र साहू को राज्य स्तरीय कृषक अलंकरण “डॉ. खूबचंद बघेल पुरस्कार” से सम्मानित किए जाने पर उन्हें मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के बाद पहली बार धमतरी जिले के ग्राम हथबंध (विकासखंड कुरूद) के कृषक थनेन्द्र साहू को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। 33 वर्षीय युवा किसान साहू 4.16 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की सुगंधित व औषधीय प्रजातियों—जैसे नगरी दूबराज, देवभोग, तुलसी मंजरी, जंवाफूल, कबीर भोग, रेड राइस व ब्लैक राइस—की खेती करते हैं। इनकी विशेष मांग राज्य के अलावा अन्य राज्यों में भी है।साहू अपने खेतों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हुए गौ-आधारित जीवामृत, घनजीवामृत, नीमास्त्र, ब्रह्मास्त्र एवं आग्नेयास्त्र जैसे जैविक उत्पाद स्वयं तैयार करते हैं। इससे कृषि लागत में कमी और पर्यावरणीय संतुलन दोनों बनाए रखने में मदद मिलती है। उनके जैविक उत्पादों का उपयोग रायपुर, दुर्ग, बालोद और गरियाबंद सहित अन्य जिलों के किसान भी करते हैं। इसके साथ वे पशुपालन और मशरूम उत्पादन से अतिरिक्त आय अर्जित कर रहे हैं।थनेन्द्र साहू कृषि विभाग और विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित मेलों में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री करते हैं।
साथ ही, ऑनलाइन माध्यम से चावल और धान के बीजों का विक्रय भी करते हैं। आत्मा योजना के अंतर्गत संचालित फार्म स्कूल के माध्यम से उन्होंने 25 किसानों को औषधीय धान की खेती के लिए प्रेरित किया है। उनके नवाचारों और उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें विकासखंड, जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।ग्राम में उन्होंने नव युवक कृषक अभिरुचि समूह का गठन किया है, जो प्राकृतिक और औषधीय धान की खेती को बढ़ावा देने में सक्रिय है।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा कि “श्री थनेन्द्र साहू ने जैविक और औषधीय खेती के क्षेत्र में जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह जिले के अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत है। हमें गर्व है कि धमतरी जिले के युवा किसान को राज्य स्तर पर यह सम्मान प्राप्त हुआ है।




No comments