छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायपुर :- ग्राम निसदा (छत्तीसगढ़) में अवैध पत्थर खदान और महानदी में फैल रहे प्रदूषण के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
रायपुर:- ग्राम निसदा (छत्तीसगढ़) में अवैध पत्थर खदान और महानदी में फैल रहे प्रदूषण के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा आज एक दिवसीय पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा ग्राम निसदा से आरंग तहसील कार्यालय तक निकाली गई।कार्यक्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश साहू, क्रांति सेना के अजय वर्मा, सौरभ चंद्राकर, हीराधर साहू, ओमप्रकाश सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। पदयात्रियों ने आरंग तहसील कार्यालय पहुँचकर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि ग्राम निसदा क्षेत्र में संचालित अवैध पत्थर खदान को तत्काल बंद कराया जाए और महानदी में हो रहे प्रदूषण व अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाए।जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन द्वारा शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।




No comments