Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्रेसियस कॉलेज में युवा संसद कार्यक्रम का भव्य आयोजन

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  अभनपुर: - ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, अभनपुर, रायपुर (छत्तीसगढ़) में साइंस क्लब के तत्वावधान में युवा संसद कार्यक्रम क...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

अभनपुर:- ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, अभनपुर, रायपुर (छत्तीसगढ़) में साइंस क्लब के तत्वावधान में युवा संसद कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने शिक्षा, बेरोजगारी, सामाजिक विकास और राज्य के प्रगति जैसे विषयों पर अपनी प्रभावी राय प्रस्तुत की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष शुक्ला (डायरेक्टर, ग्रेसियस कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशन), डॉ. अनुराग जैन (को-डायरेक्टर, ग्रेसियस कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशन) तथा डॉ. डी. कलाई चेल्वी (प्राचार्य, ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अभनपुर) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रिया तिवारी (प्राचार्य, ग्रेसियस कॉलेज ऑफ एजुकेशन) ने की।मुख्य अतिथि डॉ. कलाई चेल्वी ने युवाओं को सामाजिक और शैक्षणिक विकास के साथ बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर संवेदनशील रहते हुए समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। अध्यक्षता कर रहीं डॉ. रिया तिवारी ने भारतीय संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था की महत्ता को समझाते हुए छात्रों को देश निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

         कार्यक्रम में लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया और विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर संसद शैली में चर्चा की। निर्णायक मंडल में डॉ. मुक्ता कौशिक, डॉ. डिंपल रेड्डी, साधना शर्मा, मीना साहू, राजेंद्र साहू एवं तेराम साहू (असिस्टेंट प्रोफेसर) उपस्थित रहे।पुरस्कार वितरण में दिशा सोनी ने प्रथम स्थान, माधवी साहू ने द्वितीय स्थान और दुष्यंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में साइंस क्लब की टीम का विशेष सहयोग रहा, जिनमें हेमलता साहू, तीरथ साहू, शबा असरफी, वैष्णवी सोनी, लुकेश साहू, योगिता साहू, क्षमा मिश्रा, नीरज शर्मा और अदिति पाण्डे शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षमा मिश्रा और तीरथ साहू ने किया।

No comments