छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- कांग्रेस संगठन में आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए पार्टी ने श्रीमती तारिणी नीलम चंद्राकर को धमतरी जिले की नई...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- कांग्रेस संगठन में आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए पार्टी ने श्रीमती तारिणी नीलम चंद्राकर को धमतरी जिले की नई जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनके अध्यक्ष बनाए जाने की खबर मिलते ही जिले भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आतिशबाजी कर, पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। कई स्थानों पर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया और एक-दूसरे को बधाइयां दी गईं। कार्यकर्ताओं ने इसे संगठन के लिए एक मजबूत और सकारात्मक कदम बताया है।
नई जिलाध्यक्ष बनीं श्रीमती तारिणी नीलम चंद्राकर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में धमतरी जिला कांग्रेस संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा पार्टी की गतिविधियों में नई ऊर्जा का संचार होगा।




No comments