Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम जोरातराई में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  भखारा:- ग्राम जोरातराई में सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और धूमधाम के ...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

भखारा:- ग्राम जोरातराई में सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर गांव में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती पूर्णिमा रामस्वरूप साहू, पूर्व जनपद सभापति श्रीमती परमेश्वरी महेंद्र साहू, उपसरपंच ईश्वर निषाद, पूर्व सरपंच खेलावन घसिया कुर्रे, भगुन राम, नानी बाई कुर्रे, शीवती, अहिल्या मेहता, देवनारायण साहू, पंच बालमुकुंद साहू, पंच मोहन वैष्णव, नंदकुमार हिरवानी, मंथीरा साहू, इंदल कुर्रे, खिलामन कुर्रे, पप्पू तुरकाने, राजू कुर्रे, बेणीराम साहू, संतोष निषाद सहित ग्राम के गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

      साथ ही सतनाम पंथ के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए सतनाम सेवा, सत्य, अहिंसा और मानवता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया।वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि संत गुरु घासीदास बाबा के विचार आज भी समाज को दिशा देने वाले हैं और उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता एवं भाईचारे को मजबूत किया जा सकता है। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं सामूहिक मंगलकामनाओं के साथ हुआ।

No comments