Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर कोचीन में भव्य मानवाधिकार सम्मेलन संपन्न

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  10दिसंबर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग (NHRJC) का द्वितीय अंतरराष्ट्रीय मान...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

10दिसंबर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग (NHRJC) का द्वितीय अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग सम्मेलन केरल के कोचीन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आए आयोग के पदाधिकारियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।सम्मेलन में प्रतिभागियों ने अपने-अपने राज्यों में घटित मानवाधिकार से जुड़े मामलों, अधिकारों के हनन और उनके निराकरण के अनुभव साझा किए। साथ ही संविधान में निहित मानवाधिकारों के प्रभावी क्रियान्वयन, समाज के सभी वर्गों तक अधिकारों की पहुंच और सुधारात्मक उपायों पर गहन चर्चा की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केरल हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एवं वर्तमान में केरल राज्य राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन श्री पी. मोहन दास रहे। उन्होंने संविधान में निहित मानवाधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आमजन को अपने अधिकारों की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित जनों से समाज में जागरूकता फैलाने और एक सशक्त व न्यायपूर्ण समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

सम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित त्वचा एवं सौंदर्य विशेषज्ञ डॉ. एस. मधुप (MBBS, MD, FRCP लंदन), जो नेशनल ह्यूमन राइट्स जस्टिस कमीशन के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, को उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. मधुप को समाज में निस्वार्थ भाव से सेवा, जरूरतमंदों की सहायता और मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए श्री पी. मोहन दास के हाथों अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यह क्षण डॉ. मधुप सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरवपूर्ण रहा।

केरल राज्य NHRJC के अध्यक्ष श्री ए. के. एंथोनी ने युवाओं में बढ़ती नशे की लत और नशा कारोबार की गंभीर समस्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार युवाओं और युवतियों को नशे के जाल में फंसाकर बाद में गलत कार्यों के लिए मजबूर किया जाता है। उन्होंने अपनी टीम द्वारा कोच्चि एवं आसपास के क्षेत्रों से कई युवाओं को इस चंगुल से मुक्त कराए जाने की जानकारी भी साझा की। राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार ने संस्था द्वारा देशभर में किए जा रहे मानव कल्याण से जुड़े कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आयोग समर्पित भाव से समाज के लिए कार्य कर रहा है और निरंतर नए लोग इस मुहिम से जुड़ रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय पहल है।सम्मेलन में उत्तर प्रदेश से अशोक कुमार मौर्य, सुनील कुमार सिंह सहित विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। कुल मिलाकर यह सम्मेलन मानवाधिकारों के संरक्षण, संवर्धन और जनजागरूकता की दिशा में एक आकर्षक, भव्य और प्रेरणादायी आयोजन रहा।

No comments