Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

डूबान क्षेत्र में विकास कार्यों व खेल गतिविधियों को मिल रहा नया आयाम

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- विधानसभा क्षेत्र के डूबान अंचल में विकास एवं खेल प्रोत्साहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए क्षेत्रीय...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- विधानसभा क्षेत्र के डूबान अंचल में विकास एवं खेल प्रोत्साहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री ओंकार साहू ने ग्राम कोलियारी में सीसी रोड निर्माण एवं ग्राम अकलाडोंगरी व कोड़ेगांव ( र ) में शेड निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इन कार्यों से ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा के साथ सामाजिक गतिविधियों के लिए बेहतर आधारभूत संरचना उपलब्ध होगी।इसी अवसर पर ग्राम मोंगरागहन एवं कोड़ेगांव (बी) में आयोजित संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधायक श्री साहू द्वारा शुभारंभ किया गया। डुबान क्षेत्र अंतर्गत मोंगरागहन, कोड़ेगांव (बी), अकलाडोंगरी, कोलियारी, तिर्रा , कोड़ेगांव (र ) एवं समस्त डूबान वासियों द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अवसर पर विधायक माननीय श्री ओंकार साहू एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती तारणी नीलम चंद्राकर का ग्रामीणजनों, जनप्रतिनिधियों एवं आयोजन समिति द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में खेलों के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास एवं टीम भावना विकसित करने पर जोर दिया गया।

विधायक श्री ओंकार साहू ने अपने संबोधन में कहा कि डूबान क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। शिक्षा, खेल एवं आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ कर ग्रामीण अंचल को मुख्यधारा से जोड़ने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पहल करते हुए कहा डुबान क्षेत्र के वन भूमि को वन विभाग से अनुमति लेकर अच्छा सा खेल मैदान विकसित किया जायेगा।

जिला अध्यक्ष श्रीमती तारणी नीलम चंद्राकर ने आयोजन को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।कार्यक्रम में धमतरी विधायक ओंकार साहू , जिला कांग्रेस अध्यक्ष तारणी नीलम चन्द्राकर , तानाजी राव रणसिंह जोन अध्यक्ष, योगेश मार्कण्डे , भारती चन्द्रहास साहू , जयंत नेताम , लक्ष्मी बाई शोरी , चन्द्रहास जैन , गोलू खान, केशव साहू, पारसमणि साहू , मोती यादव, द्वारका पटेल , अंबिका सिन्हा , अनीता ठाकुर , धर्मेंद्र पटेल , रमेश कौशिक, सत्यवान ध्रुव, भारत साहू , मनेश कोर्राम सहदेव तारम, गोविंद साहू , शैलेश बूते, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक, आयोजन टीम के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।बाल प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन एवं खेल संस्कृति को बढ़ावा देने वाला यह आयोजन क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी रहा।

No comments