छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायपुर:- छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर तीखी प्रतिक्रिया देते हु...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
रायपुर:- छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए धमतरी विधायक माननीय श्री ओंकार साहू ने कहा कि—“हर ज़ोर-जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। एक दशक से भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व को बदनाम करने का प्रयास करती रही, लेकिन अब वह पूरी तरह बेनक़ाब हो चुकी है।उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में माननीय न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि श्रीमती सोनिया गांधी जी और श्री राहुल गांधी जी सहित किसी के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग का कोई आधार नहीं बनता। यह फैसला भाजपा की राजनीतिक प्रतिशोध की राजनीति पर करारा प्रहार है।
विधायक ओंकार साहू ने आगे कहा—“भाजपा सत्ता के बल पर विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस और लोकतांत्रिक शक्तियाँ न झुकेंगी, न डरेंगी। हम पूरी एकजुटता के साथ लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़े हैं।”उन्होंने बताया कि आज विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने ‘सत्यमेव जयते’ के संकल्प को दोहराया।“सच को दबाया नहीं जा सकता। अंततः सत्य की जीत होगी, लोकतंत्र की जीत होगी।”अंत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान, जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हर मंच पर संघर्ष जारी रखेगी।




No comments