छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: - जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए छात्रहित में कलेक्टर कार्यालय धमतरी द्वारा जिले के समस्त...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए छात्रहित में कलेक्टर कार्यालय धमतरी द्वारा जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अन्य सभी विद्यालयों के शाला संचालन समय में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। यह आदेश 3 जनवरी 2026 तक प्रभावशील रहेगा।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार दो पालियों में संचालित होने वाले विद्यालयों की प्रथम पाली का संचालन सोमवार से शनिवार तक प्रातः 8.30 बजे से 12.00 बजे तक किया जाएगा। वहीं द्वितीय पाली का समय सोमवार से शनिवार तक प्रातः 12.15 बजे से सायं 4.15 बजे तक निर्धारित किया गया है।एक पाली में संचालित विद्यालयों के लिए सोमवार से शुक्रवार तक शाला संचालन का समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक रहेगा, जबकि शनिवार को विद्यालय प्रातः 8.30 बजे से 12.00 बजे तक संचालित होंगे।
कलेक्टर कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि कार्यालयीन समय में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है, कार्यालय का समय यथावत रहेगा।प्रशासन के इस निर्णय से ठंड के मौसम में विद्यार्थियों को राहत मिलने की उम्मीद है।




No comments