Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धमतरी में साइबर अपराध पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला, 1930 हेल्पलाइन व साइबर पोर्टल पर दिया गया विशेष प्रशिक्षण

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार क...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को एक दिवसीय साइबर अपराध प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला रेंज आईजी श्री अमरेश मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व एवं उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्यशाला में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, सभी थाना एवं चौकी प्रभारी, साइबर सेल टीम, विवेचना अधिकारी तथा CCTNS ऑपरेटर शामिल हुए। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य साइबर वित्तीय अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना, शिकायतों पर संवेदनशील व तकनीकी रूप से सशक्त कार्रवाई सुनिश्चित करना तथा विवेचना प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाना रहा।

कार्यशाला के दौरान साइबर अपराध की शिकायत प्राप्त होते ही 1930 हेल्पलाइन नंबर एवं साइबर क्राइम पोर्टल पर तत्काल रिपोर्टिंग, बैंक खातों से संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए नोटिस जारी करने की प्रक्रिया तथा ठगी की गई राशि को सुरक्षित रखने हेतु बैंकों से त्वरित समन्वय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में इन विषयों पर हुई गहन चर्चा

साइबर क्राइम पोर्टल का प्रभावी एवं व्यावहारिक उपयोग

साइबर अपराधों की जांच एवं विवेचना प्रक्रिया

सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों का त्वरित निराकरण

ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) का उपयोग

सोशल मीडिया शिकायतों में शिकायत अधिकारी की भूमिका

आम नागरिकों से प्रभावी संवाद एवं शीघ्र समाधान की रणनीति

इसके साथ ही अधिकारियों को ऑनलाइन ठगी के नवीनतम तरीकों—OTP ठगी, फर्जी वेबसाइट, ऑनलाइन शॉपिंग, रोमांस, नौकरी, APK फ्रॉड, लिंक फ्रॉड, ई-वॉलेट KYC, QR कोड स्कैन, लोन, ईमेल, सोशल मीडिया अकाउंट क्लोनिंग, सिम स्वैप, मैट्रिमोनियल, लॉटरी एवं कस्टमर केयर ठगी—के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि साइबर अपराध से जुड़ी प्रत्येक शिकायत को गंभीरता, संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ लेते हुए पीड़ित को शीघ्र राहत प्रदान की जाए, जिससे आमजन का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हो।

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान

कार्यशाला के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर निरीक्षक समीर तिवारी, आरक्षक लोकेश सिन्हा, विजय शर्मा, तुलेश्वर रावत एवं टिकेश्वर मरकाम को सेवा पुस्तिका में “प्रशंसा” अंकित कर सम्मानित किया गया। वहीं आरक्षक देवेंद्र साहू को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 200 रुपये नगद ईनाम प्रदान किया गया। साथ ही साइबर विषयक प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाने पर प्रधान आरक्षक संतेर सोरी, बिरेंद्र साहू एवं हरिशंकर सिन्हा के विरुद्ध सेवा पुस्तिका में “निंदा” की अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र कुमार पांडे, सीएसपी श्री अभिषेक चतुर्वेदी, आईजी कार्यालय से आए साइबर एक्सपर्ट डीएसपी श्री निशीथ अग्रवाल एवं उनकी टीम, डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, डीएसपी सुश्री मीना साहू, डीएसपी श्री यशकरण दीप ध्रुव, वैज्ञानिक अधिकारी श्री अमित कुमार पटेल, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। धमतरी पुलिस द्वारा इस प्रकार की प्रशिक्षण कार्यशालाओं के माध्यम से साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

No comments