छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- जिले के अंतर्गत एक जनपद पंचायत में गंभीर वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- जिले के अंतर्गत एक जनपद पंचायत में गंभीर वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत में पदस्थ एक डेली वेजेस कर्मचारी द्वारा तत्कालीन/वर्तमान सीईओ के फर्जी हस्ताक्षर कर जनपद पंचायत के खाते से लगभग 9 लाख रुपये की राशि निकाल ली गई। हमारे द्वारा जनपद अधिकारी से फोन से बात करने की प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं उठाया?
चौंकाने वाली बात यह है कि यह राशि धीरे-धीरे करीब दो वर्षों के भीतर निकाली गई, लेकिन जनपद पंचायत प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामले का खुलासा तब हुआ जब शासन की एक योजना के तहत भेजी गई राशि की पासबुक एंट्री कराने जनपद अधिकारी बैंक पहुंचे, जहां खाते की जांच में अनधिकृत निकासी का पता चला।
जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारियों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन शिकायत के करीब 10 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। सूत्रों के अनुसार आरोपी डेली वेजेस कर्मचारी अब भी खुलेआम घूमता नजर आ रहा है, जिससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस संबंध में जब हमारे द्वारा थाने से जानकारी चाही गई तो पुलिस ने मामले को जांचाधीन बताते हुए गोपनीयता बनाए रखने की बात कही। वहीं जनपद पंचायत स्तर पर भी अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब बड़ा सवाल यह है कि फर्जी हस्ताक्षर से लाखों की निकासी आखिर कैसे संभव हुई, और दो वर्षों तक इसकी निगरानी क्यों नहीं हो पाई। साथ ही यह देखना भी अहम होगा कि प्रशासन और पुलिस इस मामले में कब तक ठोस कार्रवाई करती है।


No comments