Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

स्कूल, कॉलेज, गांव और बाजार तक पहुँचा सड़क सुरक्षा का संदेश - हेलमेट रैली व स्वास्थ्य शिविरों से बढ़ी जागरूकता

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी :- पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस यातायात शाखा द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिल...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस यातायात शाखा द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलेभर में लगातार एवं क्रमबद्ध यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना तथा आम नागरिकों एवं वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

बस स्टैंड में नेत्र परीक्षण शिविर

अभियान के तहत बस स्टैंड परिसर में 65 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया। इस शिविर के माध्यम से वाहन चालकों की दृष्टि संबंधी समस्याओं की जांच कर उन्हें समय पर उपचार एवं सावधानी बरतने की सलाह दी गई, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।

शिक्षण संस्थानों व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम:- 

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा स्कूलों, कॉलेजों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

 हेलमेट जागरूकता रैली एवं छात्र सहभागिता अभियान के दूसरे दिन हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें वाहन चालकों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा यातायात नियमों एवं नशा मुक्ति के संदेश लिखी तख्तियां लेकर शहर में जागरूकता रैली निकाली गई, जिससे सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहुँचा।

 श्यामतराई मंडी में स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण :

अभियान के तीसरे दिन श्याम तराई मंडी के पास 108 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में वाहन चालकों की आंखों की जांच के साथ-साथ सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सुरक्षित वाहन संचालन हेतु आवश्यक परामर्श दिया गया।

जन सहभागिता से सड़क सुरक्षा का संकल्प :- 

धमतरी पुलिस यातायात शाखा द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान केवल जागरूकता तक सीमित न होकर जन सहभागिता के माध्यम से सड़क सुरक्षा को एक जन आंदोलन का रूप देने का प्रयास है। पुलिस द्वारा यह संदेश दिया जा रहा है कि यातायात नियमों का पालन केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि स्वयं एवं दूसरों के जीवन की सुरक्षा का माध्यम है। धमतरी पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आगे भी जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, रैली एवं संवादात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके एवं सुरक्षित यातायात संस्कृति विकसित की जा सके।बस स्टैंड के नेत्र परीक्षण शिविर में सीएसपी. श्री अभिषेक चतुर्वेदी, डॉक्टर भूपेन्द्र साहू, एवं अन्य डॉक्टर की टीम,यातायात प्रभारी उप निरी.के.आर. साहू सहित यातायात के स्टॉफ चालक गण उपस्थित थे।

No comments