छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पावन अवसर पर ग्राम झुरा नवागांव में नव युवा विवेकानंद समिति एवं समस्त ग्रामव...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पावन अवसर पर ग्राम झुरा नवागांव में नव युवा विवेकानंद समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित पांच दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा एवं विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू विशेष रूप से सम्मिलित हुईं। इस अवसर पर श्रद्धेय राष्ट्रीय संत श्री मोहित राम पाठक जी के श्रीमुख से श्रीराम जी की पावन कथा का श्रवण कर उपस्थित श्रद्धालुओं ने अपने जीवन को धन्य बनाया। कथा के दौरान श्रीराम राज्याभिषेक की मार्मिक एवं प्रेरणादायक कथा का भावपूर्ण वर्णन किया गया, जिसे सुनकर पूरा पंडाल भक्ति भाव से सराबोर हो गया। श्रीमती रंजना साहू ने कथा वाचक संत श्री मोहित राम पाठक जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर नमन किए। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने हमें आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और सेवा का मार्ग दिखाया, उनके जयंती अवसर पर भगवान श्रीराम की कथा का श्रवण करना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है, श्रीराम का जीवन हमें मर्यादा, सत्य, त्याग और सुशासन की प्रेरणा देता है। श्रीराम जी की राज्याभिषेक की कथा केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि आदर्श शासन व्यवस्था का प्रतीक है, जिसे आज के समाज और राष्ट्र को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
श्रीमती साहू ने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं तथा युवाओं में भारतीय संस्कृति और संस्कारों के प्रति आस्था को मजबूत करते हैं। ग्राम झुरा नवागांव की नव युवा विवेकानंद समिति एवं समस्त ग्रामवासियों की उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सराहना की। कार्यक्रम में विशेष रूप से जनपद पंचायत धमतरी के उपाध्यक्ष श्री केशव साहू, भोथली मंडल अध्यक्ष श्री मिश्री पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती सत्यप्रभा किशोर साहू, आयोजक समिति अध्यक्ष फलेंद्र साहू, वरिष्ठ मिनेश साहू, डोमन साहू, रमीन कुमार यादव, नरेंद्र साहू, गौकरण साहू, नरेश कुमार साहू, संतोष यादव, मोहन लाल साहू, अंकित साहू, रोहित साहू, समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित रहे।


No comments