छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज करूद । विकासखंड के समस्त कर्मचारी अधिकारी अपने महंगाई भत्ता व सातवें वेतनमान पर, गृह भाड़ा भत्ता फिक्सेशन हेतु कर्मच...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
करूद । विकासखंड के समस्त कर्मचारी अधिकारी अपने महंगाई भत्ता व सातवें वेतनमान पर, गृह भाड़ा भत्ता फिक्सेशन हेतु कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले, इनडोर स्टेडियम कुरूद के सामने पंडाल पर इकट्ठा हुए और धरना प्रदर्शन किया, विदित हो की छत्तीसगढ़ सरकार बार-बार यह कहते आ रही है पहला वर्ष किसानों का दूसरा कर्मचारियों का परंतु सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया आज जब केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों, को 34% महंगाई भत्ता प्रदान कर रही है, वहीं राज्य सरकार 22% महंगाई भत्ता दे रही है, केंद्र सरकार 1 जुलाई 19 में 17 राज्य ने इसी डीए को 1 जुलाई 21 को लागू किया 5% डीए का एड्रेस लंबित है, तत्पश्चात केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 20 से 21 प्रतिशत 1 जुलाई 20 से 24 प्रतिशत, 1 जनवरी 21से 28 प्रतिशत 1 जुलाई 21 से 31 प्रतिशत तथा 1 जनवरी 22 से 34 प्रतिशत दिया जा रहा है जबकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 1 जुलाई 21 17 प्रतिशत तथा 1 मई 22 से 22 प्रतिशत दिया जा रहा है, गौरतलब है कि, केंद्र सरकार द्वारा जनवरी माह जुलाई में महंगाई भत्ता वृद्धि तिथि निर्धारित है, उसके उत्तर,राज्य सरकार समय पर दिए देने में नाकाम रही है, उक्त मांगों को मजबूती देने विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों वा वक्ताओं ने हुंकार भरी वक्ताओं में प्रमुख रूप से शिक्षक संघ से योगेन्द्र चन्द्राकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन से, हुलेश चंद्राकर, मुकेश राम साहू, शिप्रा कन्नौजे, शिक्षक संघ से श्री योगेंद्र चंद्राकर, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से राजेश पांडे, पटवारी राजस्व संग डोमन प्रकाश बंजारे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिका री संघ से कल्याण सिंह ध्रुव, महिला एवं बाल विकास संघ से सोम लता शुक्ला, छत्तीसगढ़ लिपिक संघ से मोहित ध्रुव, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य संघ से ओमप्रकाश सिन्हा हरिशंकर साहू, पीएचई कर्मचारी सभी से प्रेम लाल बेस, समस्त नगरी निकाय संगे से गेंद लाल साहू, संयुक्त शिक्षक संघ से मनोज देवांगन हुमन चंद्राकर, पेंशनर संघ के संरक्षक, राजेंद्र चंद्राकर बैजनाथ चंद्राकर कुलेश्वर सिन्हा, छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ब्लाक संयोजक मनोज टंडन, अशोक निर्मल, नंदकुमार हिरवानी, जितेंद्र सोनकर, टिकेंद्र चन्द्राकर, गुलाब यादव, राजेंद्र चन्द्राकर, वेदनाथ चन्द्राकार उपस्थित थे।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)
मो. 9425230709




No comments