छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायपुर:- राजीव भवन में युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन हुआ, बैठक में मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ के यशस्...
रायपुर:- राजीव भवन में युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन हुआ, बैठक में मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री जी भूपेश बघेल, राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सुश्री कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव जी, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्यक्ष की उपस्थिति में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ पलक वर्मा,सह प्रभारी प्रियंका पटेल,सह प्रभारी इकबाल ग्रेवाल, राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की अगुवाई में सपंन्न हुआ, जिसमें धमतरी से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कुणाल गायकवाड़, जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी एवं विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने अपनी उपस्थिति दी।
इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने एवं मोर गौठान मोर अभिमान गौ सेवा पखवाड़ा में सबसे अधिक गौठान पहुँचकर गौ सेवा और गौठान सदस्यों का सम्मान करने के लिए धमतरी विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर को राष्ट्रीय नेतृत्व के हाथों सम्मानित किया गया, इस सम्मान को लेने जिला प्रभारी जुल्फिकार, विधानसभा प्रभारी आशीष द्विवेदी और जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी साथ पहुँचे। युवा कांग्रेस धमतरी विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने बताया कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री मा.भूपेश बघेल के दिशानिर्देश और प्रदेश अध्यक्ष मा.आकाश शर्मा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पूरे छत्तीसगढ़ में बढ़िया काम कर रही है,प्रदेश पदाधिकारियों और हमारे धमतरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित युवा कांग्रेस के सभी सदस्यों की मेहनत का परिणाम है कि हम प्रदेश कार्यकारणी द्वारा दिए गए दायित्वों को निभा पा रहे हैं। अपनी इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने मार्गदर्शक युवा नेता आनंद पवार को विशेष रूप से धन्यवाद दिया है, इसके साथ जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित युवा कांग्रेस के के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।




No comments