छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर नगर के इंडोर स्टेडियम में जनप्रतिनिधि...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर नगर के इंडोर स्टेडियम में जनप्रतिनिधियों ने विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने कहा कि विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे,उन्होंने युवाओ को आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य बनाकर चलने व कड़ी मेहनत करने पर जोर दिया था।
सभापति मनीष साहू ने कहा कि महान दार्शनिक और विख्यात आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद जी ने भारतीय दर्शन और अध्यात्म से पूरी दुनिया का परिचय कराया और मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाया।
स्वामी जी के अमूल्य विचार सदियों तक लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।
इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, नगर पंचायत सभापति डुमेश साहू, पार्षद उत्तम साहू, एनएसयूआई प्रदेश सचिव योगेश साहू, ब्लॉक महामंत्री पप्पू राजपूत आदि उपस्थित थे।




No comments