छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: - ग्राम लोहरसी में 28 वर्षों बाद जातरा मेला समस्त ग्राम व क्षेत्र वासियों द्वारा पूरे धूम धाम से मनाया गया। ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- ग्राम लोहरसी में 28 वर्षों बाद जातरा मेला समस्त ग्राम व क्षेत्र वासियों द्वारा पूरे धूम धाम से मनाया गया। इसे लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल रहा। समस्त ग्राम वासियों एवं आस पास के गांव ग्रामीणों ने राजा बावा ,रानी मां और अन्य देवी देवता का पूजन अर्चन कर मेला का आनंद लिया। विधायक माननीय श्री ओंकार साहू जी ने इसी कार्यक्रम के खुशी में ग्राम देवी मां शीतला मंदिर प्रांगण में शेड निर्माण का घोषणा कर गांव वालों को बधाई के रूप में उपहार दिया।
कार्यक्रम में धमतरी विधायक माननीय श्री ओंकार साहू जी, धमतरी महापौर माननीय श्री रामू रोहरा जी, लोहारसी जनपद सदस्य श्री प्रकाश पावर जी ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष श्री हरिनाथ सिन्हा जी, श्री सांवली साहू जी वरिष्ठ नागरिक, ग्रामीण बैगा श्री संतोष ध्रुव जी, बीरेंद्र ध्रुव, श्री ओंकार सोनवानी विधायक प्रतिनिधि ,श्री दीपक सोनकर ,भीष्म सोनकर, तिलेश्वर साहू, श्री मति ज्योति साहू पंच,सावित्री सिंहा पंच, खुशबू साहू, नंदनी निर्मलकर पंच, सरिता साहू पंच, कौशल साहू पंच, देवभरत ध्रुव,संतोष साहू, ख़ोरबहरा साहू एवं समस्त ग्राम पंचायत लोहारसी के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।




No comments