छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- नगर की आराध्य देवी माँ चण्डी ,माँ दुर्गा एवं भगवान भोले नाथ, बजरंगबली की कृपा आशीर्वाद से जन्मभूमि, कर्म...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- नगर की आराध्य देवी माँ चण्डी ,माँ दुर्गा एवं भगवान भोले नाथ, बजरंगबली की कृपा आशीर्वाद से जन्मभूमि, कर्म भूमि कुरूद शहर की देवतुल्य जनता,और कुरूद के पूर्व विधायक स्व. डॉ. चन्द्रहास साहू जी के आशीर्वाद से 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर कुरूद नगर पंचायत उपाध्यक्ष कक्ष पूजन एवं कक्ष प्रवेश शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वर्किंग कमेटी के सम्मानीय सदस्य एवं छग शासन के पूर्व गृहमंत्री, मान. श्री ताम्रध्वज साहू जी की मुख्यतिथि में पूजा अर्चना करके रिबन काँटकर उपाध्यक्ष कक्ष का शुभारंभ किया गया।
सर्वप्रथम पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी का नगर पंचायत आगमन पर में पार्षदों और कांग्रेसजनों की उपस्थिति में ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प गुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया गया! शुभारंभ के इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहू की माता जी नीरा साहू, धर्मपत्नी तमन्ना साहू, भाई ऐश्वर्य साहू, दीदी यशोदा साहू, पुत्र शिवांश साहू, रणवीर साहू सहित परिवार के सदस्य पंडित विकास शर्मा के साथ पूजा में शामिल हुए।
इस मौके पर पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहू को बधाई देते हुएउपाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाकर आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि देवव्रत साहू जैसे युवा नेतृत्व, जुझारू और कर्मठ उपाध्यक्ष पद के नेतृत्व में नगर पंचायत कुरुद में मजबूती के साथ विकास कार्य करेंगे और अपने पिता जी स्व डॉ. चन्द्रहास साहू जी की तरह सरल, मिलनसार छवि के साथ निःस्वार्थ भाव के साथ सभी वर्ग को साथ लेकर जनता की सेवा करके शासन को योजनाओं को आम जानता तक पहुंचाकर कुरूद के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी को ससम्मान उनकी पेंटिंग भेंटकर आभार व्यक्त करते कहा कि हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर समय निकालकर शुभारंभ में उनके आतिथ्य में उपाध्यक्ष कक्ष का शुभारंभ होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है इस नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों को साथ में लेकर सभी वर्गों के हित में फैसला लेकर शासन के जन हित के योजनाओं को आम जनता तक पहूँचाकर दलगत राजनीति से उठकर कुरूद नगर और सभी वार्डो का विकास में अपना पूरा योगदान देंगे। और इस परिषद में शासन से मजबूती के साथ परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिलाने की माँग को पूर्ण कर कुरूद को आगे बढ़ायेंगे।
शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी ने विश्राम गृह कुरूद में सभी जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस जनों से मुलाक़ात कर अपना अनुभव साझाकर मार्गदर्शन प्रदान किया।इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री राजकुमारी दीवान, जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर, प्रदेश सचिव तारिणी चंद्राकर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू, प्रमोद साहू, बसंत साहू, भखारा ब्लॉक अध्यक्ष राजू साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, वरिष्ठ नेता प्रहलाद चन्द्राकर, सोहेन्द्र सिंह, गीता राम सिन्हा, वरिष्ठ पार्षद मनीष साहू, उत्तम साहू, अर्जुन ध्रुव, हेमलाल साहू, ऐश्वर्य साहू, रविन्द्र साहू, संतोष प्रजापति, इंद्रजीत सिंह, तुकेश साहू, संतोष प्रजापति, यक्ष साहू , युवराज साहू, विनोद ढीमर, सोम प्रकाश साहू, तुलसी साहू, संदीप साहू, नीरा साहू, यशोदा साहू, तमन्ना साहू, लक्ष्मी ढीमर ,पंडित विकास शर्मा, इंजीनियर भोज राज सिंन्हा, शिवांश साहू, रणवीर साहू, निकाय का कर्मचारी सहित नगर वासी उपस्थित थे।






No comments