छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- परिक्षेत्र साहू समाज बानगर के तत्वाधान में कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा 9मई से 30मई तक आयोजित ग्रीष्म काली...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- परिक्षेत्र साहू समाज बानगर के तत्वाधान में कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा 9मई से 30मई तक आयोजित ग्रीष्म कालीन निःशुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर हायर सेकंडरी स्कूल कातलबोड़ कक्षा 9वीं से कालेज स्तर के बच्चो के लिए सभी विषय विशेषज्ञ शिक्षकों ,लगभग औसतन 150 से 200 बच्चे कैंप का लाभ ले रहे है। जिसमें डाऊट क्लास ,गणित ,अंग्रेजी, स्पोकन इंग्लिश ,प्रयास विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी व्यायापम, संगीत कक्षा, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराया जा रहा।
इसी क्रम में प्रशिक्षक की भूमिका में मनोज कुमार साहू संयोजक कर्मचारी प्रकोष्ठ ने समर कैंप के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ,इस शिविर में सर्व समाज के बच्चो की शैक्षणिक उत्तरोत्तर प्रगति हेतु अवकाश के अवसर पर, गर्मी की इस महासमर में शिक्षको के समय का सदुपयोग करना ,बच्चो के लिए शैक्षिक वातावरण निर्मित करना वैज्ञानिक सोच पैदा करना ,समाज में समता ,समानता, संबद्धता, समृद्धि ,स्वालंबी जीवन जीने की कला ,सांस्कृतिक शिक्षा ,योग शिक्षा,संगीत कला, शिक्षा में सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करना ,नैतिक मूल्य परक शिक्षा,आध्यात्मिक शिक्षा ,बच्चो को अपने कैरियर बनाने में दिशा निर्धारण कर मार्गदर्शन प्रदान करना
पश्चात परिक्षेत्र के सभी 12ग्रामों में निः शुल्क समर कैंप कक्षा 1से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए दिनांक 21मई से शिविर का आयोजन पूरे 12ग्रामों में एक साथ किया जा रहा है।
उक्त कैंप में गतिविधियों के बेहतर संचालन के सर्व समाज के शिक्षकों को प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित कर शिक्षण के तरीकों से अवगत कराया गया, उन्होंने बच्चो के लिए गतिविधि डिजाइन कर ,बच्चों को करके सीखने के अवसर प्रदान कर ,समूह में शिक्षण ,हस्त लिखित पुस्तिका निर्माण ,अखबारी टोपी निर्माण ,मिट्टी से मूर्तिकला ,पेपर क्राफ्ट ,थम कलाकृति ,मुखौटे निर्माण , बाल नाटक का मंचन ,कहानी से चित्रकारी ,पुरानी पाठ्य पुस्तक से लैंप गमला पिक्सनरी निर्माण ,एवं बच्चो की मदद से सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण करने के तरीकों से अवगत कराया गया।प्रशिक्षण के अंत में सभी समर ग्राम प्रभारी शिक्षकों को स्टेशनरी से भरा बैग समर पिटारा प्रदान किया गया ।
प्रशिक्षण के अवसर पर अवसर पर , रविन्द्र साहू ,,खिलेश्वर साहू, शेखन साहू, लुकेश साहू ,खूब लाल साहू ,रोशन साहू, ,मनोज साहू ,तुकेश्वर साहू ,प्रदीप सोनबेर ,ईश्वर साहू, बलराम साहू , रेशम साहू ,पवन साहू ,दिलीप साहू,भूपेंद्र साहू, चेतन साहू, कन्हैया साहू,तुलेश्वरी साहू,भारती साहू , शामिल हुए।





No comments