छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- आज नगर पंचायत आमदी में सुबह 8:30 बजे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न मनाने और देशभक्ति का प्रदर्शन करने के लि...
धमतरी:- आज नगर पंचायत आमदी में सुबह 8:30 बजे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न मनाने और देशभक्ति का प्रदर्शन करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा ऑपरेशन की सफलता का जश्न मनाने और सेना के जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए आयोजित रहा। यात्रा के दौरान नगर वासीयो नें हाथों में तिरंगा व देश भक्ति का नारा लगाते हुये गली भ्रमण किया।
विधायक ओंकार साहू नें कहा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पूर्वक अंजाम देने के लिए सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी मेहनत की है। पिछड़ा वर्ग अयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद कहा ऑपरेशन सिंदूर देश की सुरक्षा व एकता के लिये महत्वपूर्ण रहा, तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में मुख्यरूप धमतरी विधायक ओंकार साहू, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग नेहरू निषाद, श्रीमती ज्योति साहू अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, कोमल यादव उपाध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, ऋषभ ठाकुर नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत आमदी, हेमंत माला पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, उमानंद कुंभकार सभापति, सरिता साहू सभापति, जागेश्वर नेताम सभापति, नारायण सिंह मटियारा पार्षद, ललिता पटेल पार्षद, संतोषी साहू पार्षद, छबरू राम साहू पार्षद, जितेंद्र साहू पार्षद, पारसमणी साहू पार्षद , किरण साहू पार्षद, एमन साहू विधायक प्रतिनिधि, जागेश्वर साहू, राधेश्याम साहू, हीरालाल साहू, पुनीत ध्रुव, आनंद राम साहू, श्री महेंद्र कोसरिया, भूपेश दीवान सीएमओ नगर पंचायत आमदी, डिगेश्वर साहू इंजीनियर एवं नगर पंचायत आमदी के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments