Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सिंधौरी खुर्द में 1008 पार्थिव शिवलिंग पूजा सम्पन्न, सावन शिवरात्रि पर भक्तिमय माहौल

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद:- ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिंधौरी खुर्द में सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर धार्मिक आस्था और श्रद्धा से ओतप्रोत वाता...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:- ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिंधौरी खुर्द में सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर धार्मिक आस्था और श्रद्धा से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिला। स्कूलपारा स्थित शिव मंदिर में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के बताए अनुसार 1008 पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर विधिवत पूजा-अर्चना व अभिषेक किया गया। पूजा के दौरान भक्तों ने सामूहिक रूप से "श्री शिवाय नमस्तुभ्यम" तथा "एक लोटा जल, सारी समस्या का हल" जैसे जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इसमें सहभागिता निभाई और शिवभक्ति में लीन नजर आए।

पूजन उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन पार्थिव शिवलिंगों के विधिवत विसर्जन के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों की सहभागिता और भक्ति भावना देखते ही बनती थी।

No comments