छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के कथित दबाव में प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) द्वारा कांग्रेस नेताओं एवं कार्य...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के कथित दबाव में प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) द्वारा कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आगामी 22 जुलाई 2025 (मंगलवार) को राष्ट्रीय राजमार्ग सेहराडबरी (बाईपास सिग्नल) में दोपहर 12 बजे से आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्का जाम किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार राजनीतिक द्वेष के तहत ई.डी. का दुरुपयोग कर रही है, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। इसी के विरोध में कांग्रेस द्वारा यह बड़ा आंदोलन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान एम्बुलेंस व स्कूल बसों को चक्का जाम से मुक्त रखा जाएगा, ताकि जनसुविधाओं में बाधा न आए।
इस आंदोलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान कांग्रेस, मजदूर कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग, आदिवासी, मछुआ, कर्मचारी एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस सहित अन्य अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। साथ ही सभी जोन, सेक्टर व बूथ अध्यक्ष, सरपंच, पंच एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के लिए भी सादर आग्रह किया गया है। समापन में कांग्रेस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन में सहयोग करें और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हों।


No comments