छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- विकास की राह पर तेजी से अग्रसर कुरूद विधानसभा क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात मिली है। क्षेत्र के लोकप्रिय एवं य...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- विकास की राह पर तेजी से अग्रसर कुरूद विधानसभा क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात मिली है। क्षेत्र के लोकप्रिय एवं यशस्वी विधायक श्री अजय चंद्राकर के अथक प्रयासों से ग्राम गोबरा से परसवानी मार्ग पर पुल-पुलिया सहित 2किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के लिए 3.50 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है।
इस स्वीकृति से क्षेत्रवासी व ग्रामीणों को विशेष रूप से बारिश के मौसम में आने वाली आवागमन की समस्याओं से राहत मिलेगी। ग्रामीणों को अब सुरक्षित, सुगम सड़क मार्ग मिलेगा, जिससे न केवल जनजीवन आसान होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक भी सुगमता से पहुंच संभव हो सकेगी।
इस ग्राम पंचायत परसवानी सरपंच पन्ना चंद्राकर सहित ग्रामीणों ने विधायक श्री अजय चंद्राकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सदैव क्षेत्र के चहुँमुखी विकास हेतु प्रतिबद्ध रहते हैं। उनका प्रत्येक प्रयास जनहित और क्षेत्र की प्रगति को समर्पित होता है।इस विकास कार्य की स्वीकृति से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जनसामान्य को विश्वास है कि विधायक अजय चंद्राकर के नेतृत्व में कुरूद विधानसभा आने वाले दिनों में और विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा।


No comments