छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भखारा:- – ग्राम पंचायत एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़ी के संयुक्त तत्वावधान में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भखारा:-– ग्राम पंचायत एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़ी के संयुक्त तत्वावधान में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के अंतर्गत सोमवार को सावन मास के पहले सोमवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाला परिसर के बाहर ग्राम पंचायत द्वारा आरक्षित स्थल पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु समस्त ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पचपेड़ी पंचायत एवं विद्यालय परिवार ने मिलकर इस पुनीत कार्य को संपन्न किया।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत कुरूद के उपाध्यक्ष सतीश जैन, ग्राम पंचायत पचपेड़ी के सरपंच विनय कुमार साहू, उपसरपंच राकेश पटेल, पंच भूपेंद्र कुमार साहू व गिरजा शंकर साहू, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गणेश गजपाल, प्राचार्य रवींद्र कुमार कोसरे, ग्राम के गणमान्य नागरिक गंगाराम साहू, गुलजार राम साहू, विजय गिरी गोस्वामी, मोहर सिंह साहू सहित समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया एवं समाज में हर व्यक्ति को एक पौधा लगाने का संदेश दिया।


No comments