Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धमतरी में नक्शा प्रोजेक्ट अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- आयुक्त भू-अभिलेख छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में "नक्शा प्रोजेक्ट" के तहत प...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- आयुक्त भू-अभिलेख छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में "नक्शा प्रोजेक्ट" के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत आज नगर पालिक निगम सभाकक्ष में की गई। इस प्रशिक्षण के प्रथम दिन मधुहर्ष देवांगन (उपायुक्त भू अभिलेख एवं स्टेट नोडल अधिकारी) एवं दीपचंद भारती (मास्टर ट्रेनर) द्वारा निगम व राजस्व विभाग के संयुक्त सर्वेक्षण दल के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार निर्धारित की गई है- पहले दो दिवस: सैद्धांतिक प्रशिक्षण

तीसरे दिन - एम.पी.एस.ई.डी.सी. की टीम द्वारा मोबाइल/वेब बेस्ड सॉफ्टवेयर के उपयोग का प्रायोगिक ज्ञान

चौथे दिन - सर्वे ऑफ इंडिया की टीम द्वारा GNSS रोवर, ETS उपकरणों का उपयोग एवं कंप्यूटर लैब में डेटा कन्वर्जन प्रशिक्षण

पाँचवे दिन - फील्ड में "हैंड्स ऑन प्रैक्टिस" और प्रतिभागियों का मूल्यांकन

प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने प्रशिक्षणार्थियों को निगम की कार्यसंस्कृति, अभिलेख सुधार, पारदर्शिता, अद्यतन अभिलेख निर्माण एवं टैक्स कलेक्शन जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया।

      इस अवसर पर आयुक्त प्रिया गोयल, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन सिंह, उपायुक्त सार्वा, अधीक्षक भू अभिलेख मधुकर सिरमौर एवं ख्याति कंवर, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, विजय यादव (सहायक प्रोग्रामर, आयुक्त कार्यालय रायपुर), एमपीएसईडीसी की टीम, निगम इंजीनियर, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, सहायक राजस्व निरीक्षक सहित निगम व राजस्व विभाग के अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य अभिलेखों के डिजिटलीकरण, अद्यतन एवं पारदर्शी भूमि अभिलेख व्यवस्था की स्थापना करना है, जिससे भविष्य में टैक्स निर्धारण एवं नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।

No comments