छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद के...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद के नेतृत्व में शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और बिजली कार्यालय का घेराव किया गया।
यह आंदोलन प्रदेश में बढ़ती बिजली दरों और लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ किया गया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार और बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एक ओर बिजली की दरों में बेहताशा वृद्धि की जा रही है, वहीं दूसरी ओर अघोषित बिजली कटौती ने किसानों को बुरी तरह से परेशान कर दिया है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रोपाई का समय चल रहा है, लेकिन न बारिश हो रही और न ही बिजली उपलब्ध है ऐसे में किसान खेती कैसे करे? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाकर ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचा रहा है। प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने बिजली समस्या को तत्काल हल करने, बिजली दरों में वृद्धि वापस लेने और स्मार्ट मीटर की प्रक्रिया पर पुनर्विचार करने की मांग की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान उपस्थित रहे।


No comments