छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- ग्राम पंचायत बिरेतरा स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 683, 685, 687/3 को अपर कलेक्टर धमतरी के आदेश दिनांक 14 अक...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- ग्राम पंचायत बिरेतरा स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 683, 685, 687/3 को अपर कलेक्टर धमतरी के आदेश दिनांक 14 अक्टूबर 2022 द्वारा विधिवत् रूप से आबादी क्षेत्र घोषित किया गया था। इसके पश्चात पंचायत द्वारा नियमानुसार लेआउट अनुमोदन कराकर ग्राम विकास समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर भूमि का आवंटन किया गया।
इस प्रक्रिया में सरपंच, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू सहित समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में संयुक्त रूप से भूमियों का आवंटन किया गया, जिसमें सभी संबंधितों की सहमति भी प्राप्त की गई थी। सरपंच प्रतिनिधि भीखम साहू ने स्पष्ट किया कि इस आबंटन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की राशि की मांग या लेन-देन नहीं हुआ है, इस संबंध में लगाए गए सभी आरोप निराधार और भ्रामक हैं।
ग्राम में कुछ भूखंडों के ऊपर से 11 केवी हाई टेंशन बिजली लाइन गुजर रही थी, जिसे हटाने की लागत संबंधित भूखंडधारियों द्वारा वहन की जाएगी, इस पर भी बैठक में पूर्व सहमति बनी थी।
पूर्व उपसरपंच विनेश्वर साहू ने बताया कि आबादी पट्टे के वितरण को लेकर कुछ स्थानीय लोग झूठा आरोप लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सारी प्रक्रिया पारदर्शिता और ग्रामवासियों की सहमति से की गई है। उन्होंने ऐसे तत्वों के खिलाफ शासन-प्रशासन से कठोर कार्यवाही की मांग की है।
वहीं पूर्व सरपंच ऊषा भीखम साहू ने कहा कि गांव के ही 2-3 लोग मुझे बदनाम करने और मेरी छवि धूमिल करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और सच जल्द सामने आ जाएगा।


No comments