Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सरकारी भूमि पर पुरानिक साहू उर्फ अर्जुन द्वारा अवैध रेत भंडारण, – प्रशासन मौन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  भखारा: - तहसील भखारा अंतर्गत ग्राम सिलघट और सुपेला के मध्य मरखट्टा क्षेत्र में शासकीय भूमि पर खुलेआम अवैध रेत भंडारण...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

भखारा:- तहसील भखारा अंतर्गत ग्राम सिलघट और सुपेला के मध्य मरखट्टा क्षेत्र में शासकीय भूमि पर खुलेआम अवैध रेत भंडारण का मामला सामने आया है। यह गतिविधि बिना ग्राम पंचायत की अनुमति, पीटपास और खनिज विभाग की स्वीकृति के संचालित हो रही है, जिससे शासन को लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि...यह कार्य ग्राम सिलघट निवासी पुरानिक साहू उर्फ अर्जुन द्वारा संचालित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह हर वर्ष महानदी से अवैध रूप से रेत का दोहन कर नियमों की अनदेखी करते हुए मुनाफा कमा रहा है। इस विषय में ग्रामीणों व ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव से जानकारी ली, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से किसी भी प्रकार की स्वीकृति से इनकार करते हुए इसे अवैध भंडारण बताया...चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब पत्रकारों द्वारा इस अवैध रेत कारोबार पर दूरभाषा से बात किए तो...पुरानिक साहू (अर्जुन) ने न सिर्फ रेत के अवैध भंडारण की बात को हल्के में लिया, बल्कि पत्रकारों को खुलेआम धमकी भी दी। उन्होंने कहा...मेरे रिश्तेदार खनिज विभाग और नगर पंचायत में अधिकारी हैं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। तुम्हें झूठे केस में फंसा दूंगा। यह बयान न केवल प्रशासन और कानून व्यवस्था को चुनौती देता है, बल्कि पत्रकारों की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

No comments