Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम शंकरदाह में पूर्व सरपंच पर ठेकेदार से कमीशन मांगने का आरोप, चार वर्षों से अटका है भुगतान

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- ग्राम पंचायत शंकरदाह के आश्रित ग्राम हरफतराई में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत वर्ष 2020–2021 में सीस...



छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- ग्राम पंचायत शंकरदाह के आश्रित ग्राम हरफतराई में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत वर्ष 2020–2021 में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए सामग्री आपूर्ति करने वाले ठेकेदार ने पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ठेकेदार के अनुसार, फूलेश्वरी घर की ओर मुख्य मार्ग से सीसी रोड निर्माण के लिए उसने रेत, गिट्टी, सीमेंट व मुरुम सहित अन्य निर्माण सामग्री की आपूर्ति की थी, जिसकी बाकी बचत लागत लगभग ₹70,000 थी। परंतु चार वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका भुगतान नहीं किया गया है। जिसमें पीड़ित ठेकेदार मानसिक रुप से प्रताड़ित हो रहा है।

आरोप है कि भुगतान के एवज में पूर्व सरपंच ने कमीशन की मांग की थी, और धमकी दी थी कि यदि कमीशन नहीं दिया गया तो किसी अन्य ठेकेदार के नाम से भुगतान करवा लिया जाएगा और पूरी राशि स्वयं रख लेंगे। पीड़ित ठेकेदार का कहना है कि वह विगत चार वर्षों से बार-बार सरपंच से संपर्क कर भुगतान की मांग कर रहा है, लेकिन हर बार उसे टाल दिया गया। अब तो पूर्व सरपंच फोन भी नहीं उठाते। जब वह उनके घर गया, तो उसे धमकाया गया कि "बार-बार घर आओगे तो किसी झूठे केस में फंसा देंगे।"

ठेकेदार ने इस पूरे मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को भी की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। ठेकेदार ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि "क्या प्रशासन किसी अनहोनी की प्रतीक्षा कर रहा है?"

इस संबंध में जब वर्तमान सरपंच से बात की गई तो उन्होंने कहा, "पहले आप पूर्व सरपंच से मिलकर मामला स्पष्ट कर लीजिए, उसके बाद हमें कोई आपत्ति नहीं है। "इस तरह की घटनाएं शासन की योजनाओं पर सवाल खड़े करती हैं और ईमानदार आपूर्तिकर्ताओं का मनोबल तोड़ती हैं। ठेकदार ने भी प्रशासन से निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।

No comments