छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:– छत्तीसगढ़ सरकार की रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत कुरूद क्षेत्र के ग्रामीणों को अयोध्या धाम में प...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:– छत्तीसगढ़ सरकार की रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत कुरूद क्षेत्र के ग्रामीणों को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के जन्मस्थल के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस पावन यात्रा को कुरूद जनपद अध्यक्ष श्रीमती गीतेश्वरी साहू एवं मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू ने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक सराहनीय पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य के नागरिकों को धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा न केवल श्रद्धा का विषय है, बल्कि सांस्कृतिक एकता और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक भी है।
मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए बहुत उपयोगी है, जो बिना किसी खर्च के अयोध्या जैसे पवित्र तीर्थस्थान के दर्शन कर सकते हैं। इससे समाज में धार्मिक समरसता और आस्था को बल मिलेगा। इस अवसर पर नगर पंचायत के पार्षद मनीष साहू, प्रकाश धीवर, नंदू ध्रुव, जनपद पंचायत सदस्य राकेश ध्रुव, रमेश यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थयात्रा में शामिल हुए। यात्रा को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला।


No comments