छत्तीसगढ़ कौशल न्युज गरियाबंद: - कोपरा कांग्रेस की जन न्याय यात्रा में सोमवार को जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्रकार ने हिस्सा लिया। उन्होंने न...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
गरियाबंद:- कोपरा कांग्रेस की जन न्याय यात्रा में सोमवार को जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्रकार ने हिस्सा लिया। उन्होंने नगर पंचायत कोपरा गांधी चौक में आयोजित आमसभा में शिरकत की। इस अवसर पर बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव और धमतरी विधायक ओंकार साहू भी उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए नीलम चंद्रकार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आम जनता के हितों की रक्षा और उनके मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में "युक्तियुक्त करण" के नाम पर बच्चों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। इससे शिक्षा व्यवस्था चरमराई है और युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई चरम पर पहुंच गई है। खाद्य सामग्री, एलपीजी गैस और अन्य आवश्यक वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि से आमजन बुरी तरह प्रभावित हैं। नीलम ने प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खोलने के निर्णय की भी तीव्र निंदा की और कहा कि इससे अपराध और घरेलू हिंसा में बढ़ोतरी होगी, साथ ही समाज का वातावरण भी खराब होगा।
जनसभा में विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री सिर्फ नाम के आदिवासी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आदिवासियों की जमीन और जंगल पूंजीपतियों को सौंपने में लगी है।धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते बिजली बिलों ने आमजन की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव सरकार जनता की जेब पर सीधा हमला कर रही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर बताया गया कि मैनपुर से रायपुर तक 150 किमी की जन न्याय पदयात्रा का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने किया है। यह यात्रा क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में लगातार जारी है, जिसका उद्देश्य जनता की आवाज़ को बुलंद करना और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करना है।



No comments