Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी में स्वास्थ्य शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय, जिला धमतरी में स्वास्थ्य शिक्षा पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन...



छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय, जिला धमतरी में स्वास्थ्य शिक्षा पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता के रूप में देवी भूमिका जी उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्राओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

देवी भूमिका जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा के लिए शरीर का स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संतुलित और पौष्टिक आहार लेने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि स्मरण शक्ति भी बेहतर होती है। विद्यार्थियों को स्वच्छ वातावरण में पढ़ाई करनी चाहिए और अपनी किताबें व अध्ययन कक्ष को साफ-सुथरा रखना चाहिए। साथ ही, शरीर की सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही, जिससे गंदगी से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचा जा सके और मन एकाग्र हो। उन्होंने अनुशासन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह विद्यार्थी जीवन की नींव है। समय का सही प्रबंधन, शिक्षकों का सम्मान, आपसी सहयोग तथा प्रकृति की रक्षा जैसे विषयों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।

देवी भूमिका जी के वक्तव्य को विद्यालय की अधीक्षिका श्रीमती उमा देवांगन ने साइन लैंग्वेज व सिम्बोल के माध्यम से छात्राओं तक पहुंचाया, जिससे सभी श्रवण बाधित छात्राएं आसानी से बातों को समझ सकें।

     इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ और आमंत्रित अतिथियों में बसंत साहू, दुर्गा यादव, सुचेता लोढ़ा, निकिता तिवारी, दुर्गा साहू, विजय लक्ष्मी, भागवत राम ठाकुर, पुष्पा वाल्मीकि, मधु देवांगन, रेखा जगताप, संतोषी सिन्हा, गुलेश्वरी, संतोषी यादव, देवेंद्र यादव, चंद्रशेखर साहू और ईश्वरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना रहा, जिससे वे भविष्य में समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

No comments