Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रजिस्ट्री ऑफिस कुरुद में अव्यवस्था चरम पर...शौचालय गंदगी से अटे, बैठने की सुविधा भी टूटी

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद :- लाखों रुपये की लागत से बना कुरुद का उपपंजीयन कार्यालय महज दो वर्षों में ही बदहाली की भेंट चढ़ गया है। जहां ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:- लाखों रुपये की लागत से बना कुरुद का उपपंजीयन कार्यालय महज दो वर्षों में ही बदहाली की भेंट चढ़ गया है। जहां प्रतिदिन लाखों रुपये का राजस्व इस कार्यालय से सरकार को प्राप्त होता है, वहीं इसके रखरखाव और साफ-सफाई की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है।

शौचालयों की स्थिति बेहद चिंताजनक

कार्यालय परिसर में साफ-सफाई का घोर अभाव है। महिला और पुरुष शौचालय गंदगी से अटे पड़े हैं। टॉयलेट सीटों पर मैल जमी हुई है और पेशाबघरों में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे बदबू और गंदगी का माहौल बना रहता है। पान-गुटखा की पीक और प्लास्टिक कचरे ने परिसर को और भी गंदा कर रखा है। महिलाएं और बुजुर्ग इन हालातों में शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

बैठने की सुविधा भी नदारद...कार्यालय में हितग्राही व आम नागरिकों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं मिल रही है। जो कुर्सियां मौजूद हैं, वे टूटी हुई और असुविधाजनक हैं। बारिश के मौसम में कार्यालय के बाहर जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई हितग्राही मजबूरी में बाहर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे जा सकते हैं।

“अब हमर कुरूद, साफ कुरूद” नारा सिर्फ दिखावा...स्थानीय लोगों ने इस बदहाली पर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि “अब हमर कुरूद, साफ कुरूद” जैसे नारे केवल कागजों में सजे हैं, जबकि हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। रजिस्ट्री ऑफिस जैसी अहम जगह की यह स्थिति प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करती है।

प्रशासन से शीघ्र सुधार की मांग...स्थानीय नागरिकों और हितग्राहियों ने जिला प्रशासन से इस अव्यवस्था को तत्काल दूर करने की मांग की है। उनका कहना है कि कार्यालय में नियमित सफाई, शौचालयों की मरम्मत, पेयजल और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही संबंधित अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्यवाही की जाए।

सरकार को दिखानी होगी गंभीरता...डिजिटल इंडिया और सुविधायुक्त कार्यालयों की बातें तभी सार्थक होंगी जब जमीनी स्तर पर आम जनता को स्वच्छ और सम्मानजनक वातावरण मिले। रजिस्ट्री कार्यालय जैसी महत्वपूर्ण जगह पर इस तरह की बदइंतजामी न केवल अस्वस्थ वातावरण बनाती है, बल्कि सरकार की छवि पर भी सवाल खड़े करती है।

No comments