Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

प्रधानमंत्री सड़क योजना की पोल खोलती कीचड़ और जलभराव से जूझ रही नवागांव की गलियाँ

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद:- जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव (कचना) पंचायत के ग्रामीण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़क...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:- जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव (कचना) पंचायत के ग्रामीण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की बदहाली से परेशान हैं। गांव की गलियों और मुख्य मार्गों पर बारिश के कारण भारी जलभराव और कीचड़ फैल गया है, जिससे ग्रामीणों, खासकर बच्चों, बुजुर्गों, किसानों और मवेशियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

गांव की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। बरसात के दिनों में सड़कों का पानी लोगों के घरों के सामने तक भर गया है, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। बच्चों का स्कूल जाना, किसानों का खेत तक पहुंचना और आम ग्रामीणों का दैनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है।

ग्राम पंचायत के नाम पर लगे बोर्ड और योजनाओं के नाम तो चमकदार हैं, लेकिन धरातल पर हालात बदतर हैं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और पंचायत से कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत एवं नाली निर्माण की व्यवस्था की जाए, ताकि गांव को इस नारकीय स्थिति से राहत मिल सके।

No comments