छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- चर्रा में उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुरूद, धमतरी में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- चर्रा में उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुरूद, धमतरी में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई, पौधा रोपण, एवं निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप मेें डॉ.गणेश प्रसाद साहू, शिक्षक, श्री गजानंद साहू, बाल मनौवैज्ञानिक, देवी भूमिका जी, मोटिवेशनल स्पीकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रितीका समरथ, कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक प्रध्यापक ने किया
डॉ. गणेश प्रसाद साहू द्वारा छात्र-छात्राओं को रासेयो के संबंध में पूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया की रासेयो में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के अंदर अनुशासन एवं बौद्धिक विकास का स्तर बढ़ता है साथ ही साथ देश सेवा एवं समाज सेवा की भावना भी विकसित होती है। श्री गजानंद साहू, मनोवैज्ञानिक ने छात्रों के जीवन में पड़ने वाले मानसिक तनाव को कम करने की विधियों को बताया एवं बच्चों के अधिकारों एवं बाल संरक्षण अधिनियम की विस्तृत जानकारी दिया। देवी भूमिका जी, मोटिवेशनल द्वारा छात्रों के जीवन में कुसंगति एवं नशा से होने वाले दुष्परिणामों को विषय में बताया गया।
साथ ही साथ मोबाईल के सदुपयोग के सकारात्मक परिणाम एवं दुरूपयोग से होने वाले नकारात्मक परिणामों से अवगत कराया गया, महाविद्यालय के अधिष्ठाता महोदय श्री हेमंत टोप्पो द्वारा छात्रों को रक्त दान करने के महत्व को बताते हुए अपने द्वारा किये गये प्रथम रक्त दान की घटना को बताते हुए छात्र छात्राओं को रक्त दान करने हेतु प्रेरित किया गया। डॉ. राजकमल पटेल, अतिथि शिक्षक द्वारा भी अपने जीवन में अपने मित्रों-परिवार जनों को आवश्यकता पड़ने पर रक्त दान करने की सलाह देते हुए प्रेरित किया गया। रक्त दान शिविर में 15 छात्रों ने रक्त दान किया एवं 65 छात्रों ने खून जॉच कराया, जिसमें मुख्य रूप से ब्लड ग्रुप, एच.बी. एच.आई.व्ही. हेपेटाईटिस बी एवं सी, मलेरिया, सिफलिस आदि पैरामीटर का जॉच किया गया, एवं रक्तदान करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। रक्त दान में मानस ब्लड बैंक धमतरी का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में, डॉ. सरिता पैकरा, सहायक प्राध्यापक, सुश्री कल्पना कुंजाम, सहायक प्राध्यापक, डॉ. अमिना अनिशा एक्का, अतिथि शिक्षक एवं अन्य स्टॉफ व मानस ब्लड बैंक, धमतरी से आशीष साहू, पारसमणी निषाद, नम्रता साहू उपस्थित रहे।





No comments