छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत जनपद पंचायत कुरूद द्वारा ग्राम जोरातराई (अ) के दिव्यांगजनों को सायकल (है...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत जनपद पंचायत कुरूद द्वारा ग्राम जोरातराई (अ) के दिव्यांगजनों को सायकल (हैंड ट्राइसायकल) वितरित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीतेश्वरी साहू के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम जोरातराई (अ) निवासी भानु साहू, एवं मोहन निषाद को ट्राईसायकल प्रदान की गई, जिससे उनकी दैनिक गतिविधियों में सहूलियत हो सके और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। यह वितरण समाज कल्याण विभाग की दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत किया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत कुरूद के कार्यरोपण अधिकारी झालेंद्र कंवर, राम कुमार सोनी, ग्राम सचिव दिनेश चंद्राकर एवं भाजपा जिला मंत्री रामस्वरूप साहू सहित अन्य पंचायत अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर हितग्राहियों को सायकल सौंपते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।


No comments