छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भखारा:- अधिवक्ता संघ कुरुद की मासिक बैठक तहसील भखारा के सभागार में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भखारा:- अधिवक्ता संघ कुरुद की मासिक बैठक तहसील भखारा के सभागार में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री रमेश पांडेय ने की। बैठक में अधिवक्ता हितों, समस्याओं के निराकरण तथा पक्षकारों को शीघ्र, सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वृहद चर्चा की गई।
अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि अधिवक्ता संघ समाज का विद्वान वर्ग है, इसलिए समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का कर्तव्य है कि वे पक्षकारों के हित में कार्य करें और उन्हें शीघ्र न्याय दिलाने में अपना योगदान दें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता संघ की आवश्यक बैठकों के लिए तहसील कार्यालय में अधिवक्ता कक्ष की व्यवस्था की जाएगी, जिससे संगठनात्मक गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके।
इस अवसर पर अधिवक्ता हेमंत साहू, विश्वेश्वर साहू, एकनाथ साहू, जितेंद्र तेलाशी (नोटरी), राम खिलावन लहरी, बलदाऊ साहू, तोरण साहू, खेमन निर्मलकर, अश्वनी चंद्राकर, मगेंद्र साहू, ओमेश तेलाशी, धामु साहू, शेखर मानिकपुरी, गणपत साहू, गिरधर साहू, देवीलाल साहू सहित अधिवक्ता लिपिक प्रदीप साहू उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अधिवक्ता जितेंद्र तेलाशी ने किया एवं आभार प्रदर्शन अधिवक्ता हेमंत साहू द्वारा किया गया।


No comments