Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विधायक ओंकार साहू जिला अस्पताल में किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी :- विधायक ओंकार साहू ने आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो लापरवाही सामने आई, उसने अ...



छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- विधायक ओंकार साहू ने आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो लापरवाही सामने आई, उसने अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री साहू ने पाया कि कई मरीजों के बिस्तरों पर बेडशीट तक उपलब्ध नहीं थी । कई वार्डों में पंखे एवं कूलर बंद पड़े थे, जिससे भीषण गर्मी में मरीज और उनके परिजन बेहाल दिखे। अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों ने भोजन की खराब गुणवत्ता की भी खुलकर शिकायत की। भोजन न तो पौष्टिक था और न ही स्वच्छता के मानकों पर खरा उतर रहा है।

इन अव्यवस्थाओं को देखते हुए विधायक श्री साहू ने अस्पताल प्रशासन को मौके पर ही कड़ी फटकार लगाई और स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले 24 घंटों के भीतर सभी ए.सी., पंखे व कूलर चालू कराए जाएँ, साथ ही उन्होंने कहा हर बेड पर स्वच्छ बेडशीट सुनिश्चित की जाए तथा भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए जिम्मेदार ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

विधायक श्री साहू ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में मरीजों को इस प्रकार की लापरवाही का शिकार होना पड़ा तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ न केवल विभागीय कार्रवाई होगी, बल्कि जिम्मेदार कर्मचारियों की जवाबदेही तय कर निलंबन तक की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल मरीजों की सेवा के लिए है, कोई भी कोताही मरीजों की जान से खिलवाड़ के समान है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का फिर से निरीक्षण कर सुधार की स्थिति पर पुनः समीक्षा की जाएगी।

No comments