छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भिलाई:- वरिष्ठ नागरिक एकता मंच भिलाई ने सांई मंदिर प्रांगण कोहका-कुरूद में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित समारोह म...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भिलाई:- वरिष्ठ नागरिक एकता मंच भिलाई ने सांई मंदिर प्रांगण कोहका-कुरूद में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित समारोह में विशिष्ट योगदान देने वाले अंचल के चिकित्सकों का सम्मान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक महासंघ के सलाहकार घनश्याम कुमार देवांगन मुख्य अतिथि थे। उन्होंने अपने संबोधन में चिकित्सकों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि चिकित्सकों की सेवा भावना ही उन्हें उत्कृष्ट बनाता है। इसलिए हर चिकित्सक को अपने चिकित्सा व्यवसाय के साथ ही मानवता की सेवा भावना को सर्वोपरि रखना चाहिए। चिकित्सकों का योगदान स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत महत्वपूर्ण होता है।
वे बीमारियों का निदान, उपचार और रोकथाम करके तथा उत्तम स्वास्थ्य को बढ़ावा देकर समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चिकित्सकों ने भी अपने संबोधन में समवेत स्वर में मानवता की सेवा के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि हम सब समाज के अभिन्न अंग है और सेवा करना हमारा कर्तव्य है।सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय सेक्टर -9 के वरिष्ठ सर्जन डॉ. मनीष देवांगन, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉ. अमरनाथ तारक, डॉ. एल. के. साहू, डॉ. वर्षा पांडेय, हाईटेक हास्पिटल के डॉ. टी. पी. देवांगन शामिल थे। उनका वरिष्ठ नागरिक एकता मंच की ओर से शॉल, श्रीफल एवं पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष हुकुमचंद देवांगन, शिवप्रसाद साहू, पुजारी टिकेश्वर वैष्णव एवं नरेन्द्र पांडेय सहित सदस्य गण विशेष रूप से उपस्थित थे। संचालन एवं आभार प्रदर्शन हुकुमचंद देवांगन ने किया।





No comments