छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- आबकारी विभाग के अंतर्गत आने वाली अंबेकर चौक से रुद्री रोड स्थित सरकारी शराब दुकान तक पहुंचना अब किसी एडवेंचर स...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- आबकारी विभाग के अंतर्गत आने वाली अंबेकर चौक से रुद्री रोड स्थित सरकारी शराब दुकान तक पहुंचना अब किसी एडवेंचर से कम नहीं रहा। भारी बारिश के बाद इस मार्ग पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सड़क पर जलभराव के चलते पैदल चलना तो दूर, दोपहिया और चारपहिया वाहन भी इस रास्ते से निकलने में असमर्थ हैं।
सरकारी शराब दुकान जहां से प्रतिदिन लाखों का राजस्व राज्य सरकार को प्राप्त होता है, वहां तक पहुंचने के लिए शराब प्रेमियों को जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। जगह-जगह भरे पानी, कीचड़ और गड्ढों से भरे इस मार्ग से गुजरना बेहद कठिन हो गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिले के कलेक्टर और अन्य आला अधिकारी इसी रास्ते से रोजाना गुजरते हैं, लेकिन इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है। क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?
स्थानीय लोगों ने भी इस अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि शराब दुकान एक महत्वपूर्ण राजस्व स्रोत है, फिर भी वहां तक पहुंचने के लिए बुनियादी सुविधा तक नहीं दी गई है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण पूरे इलाके में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। बारिश ने नगर प्रशासन की पोल खोल दी है और आम नागरिकों समेत शराब खरीदने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की गई है कि जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।




No comments