Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम अटंग में नवीन आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण, विधायक अजय चंद्राकर ने की शिक्षा की महत्ता पर चर्चा

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद:- ग्राम पंचायत अटंग में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के ...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:- ग्राम पंचायत अटंग में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर थे। उनके करकमलों से इस भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, जनपद सभापति सिंधु बेस, जनपद सदस्य उर्वशी बांधेकर, सरपंच गायत्री चेलक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अपने उद्बोधन में विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास की नींव होते हैं। यहां दी जाने वाली प्री-स्कूल शिक्षा उनके उज्जवल भविष्य की आधारशिला है। उन्होंने कुरूद क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि आज यहां बीए एलएलबी, बीएड, पॉलिटेक्निक, बीपीएड जैसे रोजगार मूलक कोर्स उपलब्ध हैं, जिससे पालकों पर अतिरिक्त आर्थिक भार कम हुआ है और बच्चों को स्थानीय स्तर पर बेहतर शिक्षा प्राप्त हो रही है।

इस दौरान श्री चंद्राकर ने ग्राम अटंग में स्व. श्रीमती त्रिवेणी चंद्राकर, ग्राम गोबरा में स्व. श्रीमती कुंजबाई और ग्राम सिधौरी खुर्द में स्व. कन्हैया यादव के परिजनों से सौजन्य भेंट भी की। 

कार्यक्रम में जितेंद्र बांधेकर, खूबलाल साहू, राहुल बांधेकर, रामस्वरूप साहू, पूनाराम साहू, रामजी साहू, कुंदन चंद्राकर, कोमल शुक्ला, निरंजन साहू, मन्नु साहू, दिलीप यादव, हेमराज साहू, रवि श्रीवास, तेजन साहू, मिलन साहू, धनराज यादव, भोपाल चंद्राकर, सतवन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने सभी ग्रामवासियों को बधाई दी और नवनिर्मित भवन के माध्यम से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments