छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी- : पूर्व विधायक प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रंजना डीपेंद्र साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर छत्...
धमतरी-: पूर्व विधायक प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रंजना डीपेंद्र साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (सीआईटी) धमतरी में स्थापित किए जाने की माँग की, जारी प्रेस नोट में श्रीमती साहू ने कहा यह विषय धमतरी के विकास से जुड़ा हुआ है जब इसकी स्थापना धमतरी में होगी तो ना सिर्फ बेहतर शिक्षा को गति मिलेगी अपितु रोहगार सृजन के साथ भारी उद्योग खुलने की भी संभावना बढ़ेगी, क्षेत्र के युवाओं को नए अवसर मिलेंगे वहीं धमतरी में भी उतरित्तर विकास होगा, आगे श्रीमती साहू ने कहा सीआईटी को प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में खोलने की घोषणा हमने अपने चुनाव घोषणा (मोदी की गारंटी) में किया था जिसके तहत प्रदेश के ग्यारह लोकसभा क्षेत्र में इसकी स्थापना की जानी है, इसी कड़ी में महासमुंद लोकसभा अंतर्गत आने वाले प्रमुख जिला धमतरी में इसकी स्थापना करने के लिए हमने माननीय मुख्यमंत्री जी से इसकी माँग की है, जिससे धमतरी भी प्रदेश की विकास गाथा में शामिल हो सके। विदित हो को श्रीमती साहू ने नालंदा परिसर के लिए सबसे पहले माँग की थी जिसे राज्य सरकार ने पूरा किया अब वे सीआईटी का लक्ष्य लेकर धमतरी को सौगात दिलाने हेतु प्रयासरत हैं।
No comments