छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भखारा:- सावन मास के पावन अवसर पर ग्राम जोरातराई (अ) में बोल बम सेवा समिति के शिवभक्तों को श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ भ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भखारा:- सावन मास के पावन अवसर पर ग्राम जोरातराई (अ) में बोल बम सेवा समिति के शिवभक्तों को श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ भव्य रूप से विदाई दी गई। स्थानीय मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री रामस्वरूप साहू, सुदामा साहू, महेश साहू एवं खिलावन पाल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कांवड़ियों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
शिवभक्त पारंपरिक वेशभूषा, गाजे-बाजे और "बोल बम" के गगनभेदी जयकारों के साथ रवाना हुए। यह पैदल कांवड़ यात्रा दूधेश्वर महादेव, पाटेश्वर महादेव, कुलेश्वर महादेव, कोपेश्वर महादेव तथा भूतेश्वर महादेव मंदिरों में जलाभिषेक हेतु निकाली गई है। यात्रा में गणेश निषाद, लोमश निर्मलकर, डालसिंग साहू, युवराज साहू, देवव्रत तारक, देवा साहू, भारत सारथी, टीकम निषाद, देवेन्द्र निषाद, याद राम साहू, नीलकमल निषाद, जितेश्वर साहू, भूपेन्द्र पाल, रोशन कुर्रे, भोज साहू व भोज तारक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। गांव में शिवभक्तों की आस्था और उत्साह से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
No comments