Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

टाई-बेल्ट और कंप्यूटर घोटाले में भैंसबोड़ शिक्षक पर लगे गंभीर आरोप, जांच में पुष्टि बावजूद कार्यवाही अब तक नहीं... ग्रामीणों ने दी चेतावनी

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद:- शासकीय माध्यमिक शाला भैंसबोड़ के शिक्षक इंद्रमन बारले एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उन पर छात्रों...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:- शासकीय माध्यमिक शाला भैंसबोड़ के शिक्षक इंद्रमन बारले एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उन पर छात्रों से टाई-बेल्ट के नाम पर जबरन राशि वसूलने और कंप्यूटर घोटाले का आरोप लगा है। जांच में आरोपों की पुष्टि के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

150 रुपये प्रति छात्र की वसूली और 75,000 रुपये का कंप्यूटर घोटाला

ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक बारले ने प्रत्येक छात्र से टाई-बेल्ट के नाम पर 150 रुपये की अवैध वसूली की। इसके साथ ही विद्यालय में कंप्यूटर की आपूर्ति के नाम पर लगभग 75,000 रुपये की राशि गबन करने का आरोप भी सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि आज तक कंप्यूटर विद्यालय में उपलब्ध नहीं हो पाया है, जबकि कागजों में राशि व्यय दर्शाई जा चुकी है।

जांच में आरोपों की पुष्टि, फिर भी कार्रवाई शून्य

प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तो करवाई, जिसमें आरोप सही पाए गए, लेकिन आरोपी शिक्षक के खिलाफ अब तक कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। इस लचर रवैये से ग्रामीणों में असंतोष और प्रशासन की नीयत पर संदेह गहराता जा रहा है।

दस्तावेजों में हेरफेर के संकेत

पत्रकारों द्वारा शाला प्रबंधन समिति की 19 अक्टूबर 2024 की बैठक के रजिस्टर की जांच के दौरान पाया गया कि प्रस्ताव क्रमांक 16 में कॉलम 7 को दो अलग-अलग पेन से लिखा गया है, जो स्पष्ट करता है कि जानकारी छिपाने या दस्तावेजों में हेरफेर की कोशिश की गई है। जब शिक्षक से कंप्यूटर बिल की मांग की गई, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

विद्यालय में हाल ही में लाया गया कंप्यूटर देखकर यह संदेह भी उत्पन्न हुआ कि वह सिर्फ जांच अधिकारियों को दिखाने के लिए मंगवाया गया हो।

अन्य शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप भी शामिल

ग्रामवासियों का यह भी कहना है कि शिक्षक बारले का व्यवहार शिक्षकों के साथ भी ठीक नहीं रहा है और वह अक्सर दुर्व्यवहार करते हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को 25 दिन पूर्व लिखित शिकायत भी भेजी जा चुकी है, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।

ग्रामीणों का चेतावनी भरा रुख

इस पूरे प्रकरण से क्षुब्ध ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे पंचायत स्तर पर आंदोलन करेंगे और मुख्यमंत्री से मिलकर इस विषय में औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराएंगे। उनका कहना है कि यदि विभाग दोषी को संरक्षण देता रहा, तो वे उग्र जनआंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

No comments