छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- ग्राम सिंधौरी कला में सरपंच द्वारा एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल की गई। ग्रामवासियों महिलाओं, पुरुषों और युवाओ...
कुरूद:- ग्राम सिंधौरी कला में सरपंच द्वारा एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल की गई। ग्रामवासियों महिलाओं, पुरुषों और युवाओं की सामूहिक बैठक आयोजित कर स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और अरपा-पैरी के धार गीत से की गई। इस अवसर पर गंदगी से होने वाले नुकसान और कूड़ा प्रबंधन के तरीकों पर विस्तार से चर्चा हुई।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कूड़े-कचरे से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी दी, वहीं पूर्व सरपंच भीखम यादव ने ग्राम को निर्मल ग्राम पुरस्कार मिलने की गौरवगाथा साझा की।
पुलिस निरीक्षक नंद जी ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और ग्राम सचिव कन्हैया साहू ने बच्चों में बढ़ रही नशे की लत को दूर करने के लिए पालकों को जागरूक रहने की अपील की।
पूर्व प्रधान पाठक जगजीवन मिश्रा ने सभी को नशा छोड़ने की प्रेरणा दी। पंच सरस्वती साहू ने एक मनमोहक कविता के माध्यम से कचरा तालाब, नाली और सड़क में नहीं फेंकने तथा उसे कूडादान या स्वच्छता रिक्शा को देने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन गुलाबचंद साहू ने शायराना अंदाज में किया, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। इस कार्यक्रम में शिक्षा निगरानी समिति, स्वच्छता समिति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम विकास समिति, ग्राम संगठन समिति, स्व सहायता समूह की मितानिनों समेत ग्राम के सभी नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस अनोखी पहल को सफल बनाया।



No comments