छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- आज नवा रायपुर स्थित नवीन विधानसभा परिसर में धमतरी विधायक ओंकार साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और अन्...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- आज नवा रायपुर स्थित नवीन विधानसभा परिसर में धमतरी विधायक ओंकार साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और अन्य सम्मानीय विधायकों के साथ वृक्षारोपण किया। विधायक ओंकार साहू नें कहा वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद करते हैं, बल्कि वृक्षारोपण के दौरान, मिट्टी तैयार करना, पौधे लगाना, और फिर उनकी देखभाल करना एक आनंदित पल लगता है।
यह अनुभव हमें प्रकृति के करीब लाता है और हमें यह एहसास दिलाता है कि हम भी इस धरा को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे रहें हैं। इससे समाज में जागरूकता भी फैलाते हैं। और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुंदर वातावरण का निर्माण होता हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रकृति की रक्षा करना हम सबका दायित्व है. साथ में उन्होंने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की | क्योंकी जब हम सामूहिक रूप से वृक्षारोपण करते है। तो हम कम समय ज्यादा पौधे लगाकर देखभाल कर सकते हैं।


No comments