छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- जिला साहू संघ,धमतरी के तत्वावधान में इस वर्ष का भव्य तीज महोत्सव दिनांक 22 अगस्त 2025,शुक्रवार को पुरानी मंडी...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- जिला साहू संघ,धमतरी के तत्वावधान में इस वर्ष का भव्य तीज महोत्सव दिनांक 22 अगस्त 2025,शुक्रवार को पुरानी मंडी प्रांगण, धमतरी में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, और इस वर्ष और अधिक आकर्षक, जीवंत और सामाजिक रूप से प्रेरक रूप में मनाया जाएगा।जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने जानकारी दी कि साहू समाज द्वारा यह आयोजन हर वर्ष बड़े उत्साह,उमंग और सामाजिक एकजुटता के साथ संपन्न होता है। बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे जिले की साहू समाज की माताएं-बहनें बड़ी संख्या में भाग लेंगी और अपनी पारंपरिक वेशभूषा हरे रंग की साड़ी में उपस्थित होकर उत्सव की शोभा बढ़ाएंगी।
इस अवसर पर तहसील धमतरी नगर, धमतरी ग्रामीण, कुरुद, मगरलोड, भखारा, नगरी सहित समस्त परिक्षेत्रों,ग्रामीणों से महिला पदाधिकारी, सामाजिक जन व मातृशक्ति शामिल होंगी।कार्यक्रम में सामूहिक एवं एकल नृत्य, प्रहसन (छत्तीसगढ़ी नाट्य प्रस्तुति), सांस्कृतिक उद्बोधन जैसे विविध आयोजन होंगे, जो महिलाओं में छुपी रचनात्मक प्रतिभा,नेतृत्व क्षमता और छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक मूल्यों को मंच प्रदान करेंगे।
इस आयोजन का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं बल्कि सामाजिक विकृतियों को दूर कर समाज को एक नई दिशा देना भी है। यह तीज महोत्सव समाज की मातृशक्ति को केंद्र में रखकर सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरूकता को मजबूती प्रदान करता है।इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से भव्य, रचनात्मक और व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।आयोजन को सफल बनाने हेतु जिला उपाध्यक्ष केकती साहू, तोरण साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रकला साहू, महासचिव यशवंत साहू, सचिव लीलाराम साहू सहित समस्त सामाजिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।





No comments