Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम लिमतरा में शीतला मंदिर प्रांगण में विधायक निधि से 5 लाख के शेड निर्माण का भूमिपूजन एवं साहू भवन में 5 लाख के कंक्रीटीकरण की घोषणा

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- विधायक श्री ओंकार साहू ने आज ग्राम लिमतरा स्थित शीतला मंदिर प्रांगण में ₹5 लाख की लागत से निर्मित होने वाले शे...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- विधायक श्री ओंकार साहू ने आज ग्राम लिमतरा स्थित शीतला मंदिर प्रांगण में ₹5 लाख की लागत से निर्मित होने वाले शेड का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने साहू भवन में 5 लाख के कंक्रीटीकरण कार्य की भी घोषणा की, जिससे ग्रामीणों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 विधायक ओंकार साहू ने कहा — "ग्राम लिमतरा के धार्मिक और सामाजिक स्थलों का विकास हमारी प्राथमिकता है। शीतला मंदिर प्रांगण में शेड और साहू भवन के कंक्रीटीकरण से गांव के कार्यक्रम अधिक व्यवस्थित और सुविधाजनक होंगे।"जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने कहा — "गांव के विकास में सभी की भागीदारी जरूरी है। हम मिलकर लिमतरा को सुविधाओं से युक्त और आदर्श ग्राम बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। मौके पर धमतरी विधायक ओंकार साहू , श्रीमती कविता योगेश बाबर-जिला पंचायत सदस्य धमतरी ,श्री ब्रजेश जगताप जनपद सदस्य धमतरी भुनेश्वरी साहू सरपंच लीमतरा , योगेश बाबर , भगवती साहु , गतिराम साहू , खिलेश साहू सीमा साहू ,रमशीला साहू , राधा साहू , लोकेश साहू -कोमल साहू द्वारीका साहू , अनिल बनपेला , करण साहू , अमरदास साहू , खिलेन्द साहू परसराम साहू घनश्याम साहू ,राजाराम साह , पारसमनी साहू पार्षद,धर्मेंद्र पटेल एनएसयूआई , उमेश साहू , हिमांशु साहू , साथ में बड़ी संख्या में ग्राम वासी व सामाजिक जन उपस्थित रहे |

No comments