Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

AIIMS रायपुर की टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र बंगोली (थूहा) में दी स्वास्थ्य शिक्षा

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद: - AIIMS रायपुर के डॉक्टर्स की टीम ने आज VHSND सत्र स्थल आंगनबाड़ी केंद्र बंगोली (थूहा) का दौरा कर जनसमुदाय को ...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:- AIIMS रायपुर के डॉक्टर्स की टीम ने आज VHSND सत्र स्थल आंगनबाड़ी केंद्र बंगोली (थूहा) का दौरा कर जनसमुदाय को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी दी। टीम ने टीकाकरण के महत्व, अनिवार्यता, संभावित दुष्प्रभाव एवं उनके प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही MCP कार्ड का महत्व, कुपोषण की पहचान एवं रोकथाम, गर्भावस्था के दौरान उच्च जोखिम के लक्षण, समय-समय पर वजन जांच, शिशु के लिए ऊपरी आहार तथा स्तनपान जैसे विषयों पर स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई। इस पहल से उपस्थित ANC, PNC महिलाओं सहित ग्रामीणजन लाभान्वित हुए।

डॉक्टर्स की इस पहल से हितग्राहियों में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखा गया। टीम ने लोगों को आगामी VHSND सत्रों में भी सक्रिय भागीदारी हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार साहू (RHO), इंदिरा तोड़कर (RHO), इंद्राणी बंजारे (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता), लता चतुर्वेदी (सहायिका) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

No comments